🟥प्रयागराज मदनमोहन मन्दिर बड़ा खटला दारागंज मे 11 विद्वत पन्डीत के मन्तरोचारण के साथ विधिवत् भूमि पूजन प्रारंभ हुआ जिसके मुख्य यजमान बनारस के श्री नारायण दास कोठारी सप्तमी पूजन किया गया आचार्य स्वामीचक्रधर नारायणाचार्य एव प0 रमेश चन्द्र शुक्ल वैदिक मंत्रों रीति रिवाज से आहुत देवताओं श्री विश्वक शेन सर्वोभद्र षोडस मान्त्रिक नवगहादी तथा नागकच्छप का पूजन और भूमि पूजन शिला पूजन करते हुये श्री श्री 1008 श्री स्वामी रामेश्वराचार्य जी महराज एव श्री मती केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर द्वारा निश्चित मुहूर्त समय प्रांत 10 बजे किया हुआ शिला पूजन का आधार शिला रखी उक्त कार्यक्रम मे पधारे बम्बई से श्री अवधेश तिवारी श्री प्रीतम गुलाटी पानीपत जगदीश प्रसाद शर्मा झुझुन राजस्थान रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष पंडित दूर्गेश दूबे भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव डा0 बि के सिंह महन्त श्री सारगधाराचार्य महन्त स्वामी रंगनारायणाचार्य पूर्व मेयर अनामिका चौधरी मधु चकहा ओंकार नाथ मिश्र रमणीय शास्त्री शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल देवराज शुक्ल शतेन्द्र दुबे तीर्थराज पाण्डेय सी पी सिंह जगदीश त्रिपाठी झूसी के ओमप्रकाश चौबे बृन्दाबन कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी रामेश्वराचार्य जी महराज आये हुये सभी आगन्तुकों को माला शाल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही आये हुये सभी श्रद्धालु भक्तों का आश्रम व्यवस्थापक श्री कामराज तिवारी ने प्रसाद ग्रहण कराते हुए सम्मानित किया श्री रामेश्वराचार्य जी महराज भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत प्राचीन मन्दिर जीर्ण सीर्ण अवस्था मे आश्रम है महाकुम्भ पर्व सन 2025 को देखते हुये आश्रम का जीर्णोद्धार निर्माण होना अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि महाकुम्भ के अवसर पर सन्त महन्त भक्त श्रद्धालुओ को ठहरने का सुगम आश्रम होगा भूमि पूजन का कार्य बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमे आश्रम के छात्र लोकेशन शास्त्री मनिष वैष्णो दास सिद्धनाथ मिश्र पुजारी आदि लोगों का सेवा कार्य सराहनीय रहा
भंडारा देर रात चलता रहा यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया