सकारात्मक सोच और विश्वास एक मात्र ऐसा मंत्र है, जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाता है : मनुकूल

– शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा महामोटिवेशन शिक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित ।

🟥देवरिया । मंगलवार को शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा आयोजित दो दिवसीय महामोटिवेशन शिक्षा संस्कार कार्यक्रम का आयोजन नगर के राजकीय आई टी आई कॉलेज के निकट एक मैरिज हॉल में किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महामोटिवेशन के दूसरे दिन “सोच से परे जीवन” विषय पर व्याख्यान की प्रस्तुति हुई जो देर शाम तक चली । प्रथम सत्र में नवनीतप्रिय दास ने कहा कि वैचारिक शुद्धि से ही चरित्र का निर्माण किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सोच या विचार ईश्वर का वरदान है । इसके सही उपयोग से अद्भुत शक्तियां पायी जा सकती हैं । विचार से भाग्य को भी बदला जा सकता है और जीवन की तमाम समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं । उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को जो शिक्षा दी जा रही है वह केवल भौतिकता तक सीमित है। आज पढ़े लिखे बालक अधिकार तो जान पा रहे हैं पर कर्तव्य नहीं जानते। बच्चे पढ़ लिखकर आज ड्रग एडिक्टेड बन रहे हैं। बालक सुसाइड करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसे में उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में इंडियाज फ़र्स्ट माइंड ट्रेनर मनुकूल सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफल, स्वस्थ और सुमधुर जीवन का पहला और आखिरी मंत्र है- सकारात्मक सोच और विश्वास। यह अकेला एक ऐसा मंत्र है, जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाता है । सकारात्मक नजरिए वाला व्यक्ति हर मौसम में फलने वाले फल के जैसा होता है, जो अपने अच्छे स्वभाव और सोच से आस-पास के लोगों को भी बदल देता है । शांति, संतुष्टि, तृप्ति और प्रगति का अगर कोई प्रथम पहलू है, तो वह सकारात्मक सोच ही है । सकारात्मकता से बढ़कर कोई पुण्य नहीं और नकारात्मकता से बढ़कर कोई पाप नहीं । सकारात्मकता से बढ़कर कोई धर्म नहीं और नकारात्मकता से बढ़कर कोई अधर्म नहीं । सकारात्मक सोचेंगे तो आगे बढ़ेंगे । याद रखें, सकारात्मक सोच का अभाव ही मनुष्य की निष्फलता का मूल कारण है । शैक्षिक अभियान जिज्ञासा के संस्थापक प्रभारी प्रो0 रामप्रसाद तिवारी ने अतिथियों व जिज्ञासा टीम को सम्मानित करते हुए सभी के प्रति आभार जताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारिणी संरक्षक अवकाश प्राप्त पूर्व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अक्षयवर नाथ त्रिपाठी, व संचालन प्रो0 रामप्रसाद तिवारी ने किया । इस अवसर पर शैक्षिक अभियान जिज्ञासा के मन्त्री बृजेश सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष तेजप्रताप शाही, कोषाध्यक्ष मंगेश गुप्ता, सूचना मन्त्री रक्षित अमितेश मणि त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव, राणाप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री मंगेश गुप्ता जी, व्यवस्था मंत्री श्री आलोक पाण्डेय, सह संगठन मंत्री प्रिंस तिवारी, सह कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, दुर्गेश तिवारी, सह नारी शक्ति मंत्री सरिता पाण्डेय, नारी शक्ति मंत्री अर्चना सिंह, विनीता त्रिपाठी, श्वेता पाण्डेय, वर्षा तिवारी सहित समस्त पदाधिकारी गण व सदस्यगण उपस्थित रहे ।