🟥वाराणसी: 28 मई रविवार को वेमुरी श्रीरामा चंद्र मूर्ति कुसुमांबा मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री वी0 वी0 सुंदर शास्त्री जी के सहयोग से एवं स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास के द्वारा देवनाथ पुरा स्थित आंध्रा आश्रम के कैलाश भवन में निःशुल्क चिकित्सा सेवा केंद्र प्रातः9 बजे से 12 बजे तक हुआ आयोजन जिसमें डॉ0 रोहित सोनी,डॉ0 आरके बक्शी (संस्थापक स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन) डॉ0 मनसा सिंह,जी डॉ0 मंजरी बाजपाई जी के द्वारा लगभग 50 मरीजों को रक्तचाप जांच, शुगर जांच, हड्डी जांच, कर दवाये वितरीत किया गया । चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों में अधिकतर शुगर के मरीज थे सभी को अनुराग जी बनारस वाले के द्वारा निःशुल्क शुगर जांच किया गया , सभी मरीज को ट्रस्ट की ओर से 15 दिनों का दवाये भी वितरण किया गया । डॉ0 आर0 के0 बक्शी ने बताया कि यह निः शुल्क चिकित्सा शिविर हर पंद्रह दिन में एक रविवार को किया जा रहा है व आगे भी लगाया जायेगा व जिन लोगो को चिकित्सा का लाभ नही मिल पाता है उनको पूरी चिकित्सा का लाभ निः शुल्क प्रदान करना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। निः शुल्क चिकित्सा शिविर ट्रस्ट के वी0 वी0 सुंदर शास्त्री, वी0 वी0 सीताराम,गौतम विश्वास,भगवान झा, अनिल कुमार पांडेय,आदि लोगो के विशेष सहयोग से लगाया गया ।