⭕जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

 

 मंडलायुक्त,आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया भाग |

»»» गांवों में भी हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम..

»»» विद्यालयों में अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

»»» आम जनता ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया भाग लगाए पौधे |

»»» हर साल होता है वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम लेकिन नहीं लगता लगाए गए पौधों का पता, देखरेख के अभाव में जाते हैं सुख |

🛑बस्ती 22 जुलाई वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मा. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव ने विकास खण्ड विक्रमजोत के अमोलीपुर तथा पचवस में पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में उन्होने कहा कि वृक्ष हमारे लिए पुत्र समान है और लोगों को संकल्प दिलाया कि जो वृक्ष लगाया जा रहा है, उसको सुरक्षित रखेंगे। मानव जीवन के लिए प्राण वायु आक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिलता है तथा पर्यावरण भी संरक्षित रहेंगा, इसलिए अधिक से अधिक पौधा लगाया जाय तथा उनकी देखभाल भी किया जाय।
उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में आज 30 करोड़ तथा 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, इसके सापेक्ष आज जनपद में 3350705 पौधे रोपित किये गये तथा 15 अगस्त को 628030 पौध रोपित किए जायेंगे। उन्होने जनसामान्य से अपील किया है कि अपने घरों के आस-पास भी पौधे लगाये। इस अवसर पर उन्होने अमोलीपुर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन किये। मंत्री महोदय ने प्रोत्साहन सामग्री के अंतर्गत 10 युवक,महिला मंगल दल को खेल सामग्री वालीबाल एवं फुटबॉल किट का वितरण किया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी लोगों की जनसहभागिता आवश्यक है, जिस प्रकार हम अपने बच्चों का लालन-पालन करते है, उसी प्रकार लगाये गये पौधे का देखभाल करें। इस दौरान उन्होने ग्रामवासियों को प्रति व्यक्ति 02 पौधे को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, ब्लाक प्रमुख के.के. सिंह, महंत अजीत दास, उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र, बीडीओ हर्रैया, सीडीपीओ बलराम सिंह सहित एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामवासियों ने भी पौधरोपण किया।
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग मोनिका एस गर्ग ने हर्रैया ब्लाक के तपसीधाम तथा विक्रमजोत के अमोलीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर वृक्षारोपण किया। तपसीधाम पहुॅचने पर वहां के महंत जय बक्श दास ने उनका स्वागत किया। यहां पंचवटी में अपर मुख्य सचिव ने पीपल, बरगद, आवला, अशोक, बेल आदि के पौधे रोपित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य तथा महंत जी ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात् सभी अधिकारी नाव से साफ स्वच्छ मनोरमा नदी पार करके दूसरी तरफ गए तथा वहां पर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किए गये पौधारोपण का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि यहां पर 2100 पौधे लगाकर ग्राम वन विकसित किया गया है। सभी वृक्षो को सीमेंट का पिलर लगाकर कटीले तारों से सुरक्षित किया गया है।
वृक्षारोपण के पूर्व उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान शिव का दर्शन किया तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाया। उन्होंने यहां पर पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी लिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालजी यादव, गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, एडीओ पंचायत सुशील श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव ने अमोलीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर वृक्षारोपण किया तथा मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन किये। उन्होंने यहां पर वृक्षों की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए। इस अवसर पर यहां के महंत अजीत दास, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, विक्रमजोत के ब्लाक प्रमुख के.के. सिंह, बीडीओ, सीडीपीओ बलराम सिंह उपस्थित रहे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने स्थानीय दीवनी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारिओं एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने ने कहा कि मानव जीवन के लिए प्राण वायु आक्सिजन पेड़-पौधों से ही मिलता है। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से जुड़ने तथा वृक्षारोपण करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावण संतुलन के लिए न केवल पेड़-पौधे बल्कि पशु-पक्षियों की भी आवश्यकता है। इसके संरक्षण व परिवर्धन के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम आज से शुरू होकर आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व जन सामान्य से अपील किया कि वे इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने के लिए अपने घर के आस-पास व खाली जमीनों पर पेड़-पौधे अवश्य लगाए।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बस्ती अंजू कन्नौजिया, न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बस्ती के पीठासीन अधिकारी अखिलेश दूबे, अपर जिला जज- द्वितीय मीनू शर्मा,न्यायाधीश एस०सी०एस०टी० एक्ट शिव चन्द, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अमित वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अविनाश चन्द मिश्रा, विशेष न्यायाधीश आवश्य वस्तु अधिनियम श्रीमति जेबा मजीद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के सचिव रजनीश कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय- प्रथम विजय कुमार कटियार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,त्वरित न्यायालय- द्वितीय श्रीमती तारकेश्वरी सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार राय, सिविल जज (सि०डी०) अमित मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम उमेश यादव, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता विरेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री शिवपूजन मिश्रा ने भी वृश्रारोपण किया और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे पुनीत कार्यक्रम बताया।
इस अवसर पर सिविल जज (सी०डी०)/त्वरित न्यायालय आलोक वर्मा, सिविल जज (जू०डि०) बस्ती विनोद कुमार यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रीमति सोनाली मिश्रा, सिविल जज (खलीलाबाद) श्रीमती प्रगति मिश्रा, अपर सिविल जज- प्रथम श्रीमती जाग्रती गुप्ता, पंचम अपर सिविल जज अखिल कुमार, अपर सिविल जज- अष्टम अमनदीप, अपर सिविल जज- दशम सुश्री आराधना सिंह, द्वादश अपर सिविल जज (जू०डि०) शरफराज अहमद, न्यायिक मजिस्ट्रेट- त्वरित न्यायालय गौरवदीप सिंह, सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी० अभिनव देव शुक्ला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कौशल किशोर श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल शैलजा कुमार पाण्डेय, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।