✍️वीरेंद्र सिंह

⭕अमेठी

वृक्ष धरा का आभूषण है, जिसके प्रति सरकार से लेकर आमजन तक जागरूक होकर वृक्षारोपण करके दूसरो को प्रेरित कर रहे हैं।गौरतलब हो कि क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी आठ वर्षीय शौर्यवीर तिवारी पुत्र डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने नवें जन्मदिन पर वैदिक विधि विधान से हवन पूजन करते हुए आम का पौध रोपित किया। शौर्यवीर ने पर्यावरण को पोषित करने में अपना कदम बढ़ाया है।
कक्षा तीन के छात्र शौर्यवीर के पिता पत्रकार डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण एक अहम बिन्दु है। आज ही अगर हम सब अपने जन्मोत्सव, विवाहोत्सव जैसे अनेकों पर्वों को पौधरोपण व उन पौधों की आगामी समय मे उचित देखभाल के साथ मनाना शुरू कर दें तो निश्चित ही जहाँ शुद्ध हवा व आक्सीजन हम सबको मिलेगी वहीं ग्लोबल वार्मिंग का तेजी से बढ़ता हुआ खतरा भी समाप्त होगा। कहा कि बच्चों को भी इस बात के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शौर्यवीर अपने सभी जन्मोत्सव पर पौध रोपित करने का संकल्प लिए है। इनके परिवारीजनों ने बताया कि पांच वर्ष पहले लगा आम का पौधा अब फल भी देने को तैयार हो गया है। बच्चे के पौध रोपण की पहल से आसपास के बच्चे ,युवा व बड़ो ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होते हुए कार्यक्रमों को पौध रोपण के साथ मनाने का संकल्प लिया।