भक्ति भाव में डूब भजन व संकीर्तन पर झूम उठी नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी सहित महिलाएं

💢ANA/Arvind Verma

🛑खगड़िया। ज़िला मुख्यालय के विश्वनाथगंज मोहल्ले में राम दुलारी कथा भवन के निकट अशोका होटल कैंपस स्थित विशाल पंडाल में धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ने लागी तब जब भागवत कथा प्रवाचक अमृतानाद जी महाराज ने कथा का प्रारंभ किया।

भागवत कथा के आयोजक गोयल परिवार हैं। इनके एक सदस्य विशाल गोयल के अनुसार वृंदावन (यूपी), से पधारे बाबा एवं उनके संग आए भजन व संकीर्तन करने वाले कलाकारों द्वारा अपने अपने वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन से श्रोताओं का मन मुग्ध कर लिया गया।

वृंदावन (यूपी) से पधारे प्रख्यात कथा वाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने नगर परिषद, खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और प्रसाद दिया।

भजन व संकीर्तन सुन महिलाएं और पुरुष सभी झूम झूम कर नाचते, थिरकते भक्ति भाव में डूब गए, जिसमें नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी भी शामिल थीं। सनद रहे, भागवत कथा के आयोजक गोयल परिवार, खगड़िया हैं।