🟠बस्ती। मेम्बरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के अंतर्गत लोकल टीम बिल्डिंग कार्यशाला सहायक निदेशक अरूप सरकार के लीडरशिप में, असिस्टेंट मैनेजर सुनीता दत्ता की सहभागिता से, प्रादेशिक मुख्यालय के सभागार में शुरू हुई, कहा कि वर्तमान समय ऑन लाईन का है हमें अधिकतम कार्य ऑन लाईन करके ही आगे बढ़ना है, प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गाइड हीरालाल यादव कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा सेंसस बढ़ाने, ऑन लाईन गतिविधियों को बढावा देने पर चर्चा हुई, बस्ती मण्डल से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि विश्व स्काउट संगठन के निर्देश पर आयोजित यह कार्यशाला लोकल ग्रोथ को बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा, महेश कुमार, सत्यानन्द शर्मा, दुर्गेश कुमार उपाध्याय, कविता पाण्डेय, प्रभात सिंह पवार, आयुष चौधरी, मोहित कुमार, नीता कौशिक, छाया कश्यप, अमिताभ पाठक, रामेश्वरी वर्मा, शशांक पाण्डेय आदि की सहभागिता रही, तकनीकी सहयोग आईटी हेड अदनान हासमी, सूरज कुमार ने दिया।