✍️सत्येंद्र यादव

तहसील, ब्लाॅक, अस्पताल, फैक्ट्री, इंडरट्री, रिफाइनरी, टोल प्लाजा आदि स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर

सभी जनपदवासी इस पुण्य कार्य से जरूर जुड़ें-रक्तदान महादान

🟥मथुरा – जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में विश्व रक्त दिवस का आयोजन दिनांक 14 जून को किया जा रहा है। पूरे जनपद में स्वैच्छिक रक्त शिविर लगाये जायेंगे। जनपदवासियों से अपील है कि इस रक्तदान शिविर से अधिकाधिक जु़ड़ते हुए समाज सेवा के कार्य में अपना योगदान दें। रक्तदान एक महादान होता है, जिससे आपके सहयोग से किसी को जीवन मिलता है।
जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में भी रक्तदान शिविरों का भव्य आयोजन किया जाये, लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए जागरूक करें। यही निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारियों को दिये गये हैं।
श्री खरे ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस रक्तदान अभियान में अपना सहयोग दें और मानवता के नाते इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनायें। उन्होंने कहा कि न जाने कितनी दुर्घटनाऐं रक्त की पूर्ति न होने के कारण हो जाती हैं। ऐसी विभिन्न घटनाओं की रोकथाम हेतु हम सबको आगे आना होगा।
तहसील सदर के सीआरपीएफ वेस कैंप रांची बांगर, रिफाइनरी, टोल टैक्स महुअन, बीएसएफ कैंप, उत्तर प्रदेश पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय, रक्तकोष परिसर हिन्दु युवा वाहिनी भारत सरकार के सहयोग से, एन हाउस एण्ड कल्याण ब्लड सेन्टर नहरोली रोड़, चार संप्रदाय आश्रम वृन्दावन, माथुर टेकवाॅर एसोसिएशन एण्ड सदभावना ब्लड सेन्टर, ब्रज यातायात समिति लाईफ केयर ब्लड बैंक, रोटरी क्बल आॅफ मथुरा, रक्तदाता फाउण्डेशन वृन्दावन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
तहसील छाता में वैकमेंट प्राईवेट लिमिटेड कोटवन कोसीकलां, पेपसिको प्राईवेट लिमिटेड कोसीकलां, ब्लाॅक छाता श्री हरी मानव सेवा समिति एण्ड पूर्णिमा ब्लड बैंक कोसीकलां, केडी मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल ब्लड सेन्टर, एसकेएस हाॅस्पिटल मेडीकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर चैमुहां। तहसील गोवर्धन में केएम कैंपस पाली डूंगरा सौंख रोड़, मुरारी कुंज सरस्वती इंण्टर काॅलेज। तहसील मांट में ब्लाॅक नौहझील, मांट व बाजना। महावन में गोकुल तथा तहसील परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।