✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – विश्व रक्तदाता दिेवस के अवसर पर 14 जून बुधवार को के.आर. पी जी कॉलेज, मथुरा में 11 उत्तर प्रदेश वाहिनी, एन.सी.सी, मथुरा के कमान अधिकारी कर्नल एस.बी.एस. यादव के निर्देशन में रक्तदान के लिए प्रेरित करने को रैली निकाल कर लोगों को जागुरुक किया गया। जिसमे सभी कैडेट एवं अन्य लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।जागरुकता रैली को कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर कैडेटों को रवाना किया।
रैली में प्राचार्य ने रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान को महादान बताया तथा उपस्थित सभी से रक्तदान करने की अपील की । उन्होंने बताया रक्तदान करने से कई रोगों का खात्मा होता है तथा इससे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है । इससे हृदयाघात का खतरा भी कम हो जाता है ।
रैली कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन लेफ्टिनेंट डॉ० कपिल कौशिक ने किया तथा उन्होंने बताया कि कैसे रक्तदान सब दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है तथा उन्होंने शरीर में उपस्थित रक्त कोशिकाओं के कार्य एवं रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करते हुए रक्तदान के इस वर्ष के विश्व रक्तदाता दिवस की थीम ” रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो” पर चर्चा करते हुए बताया रक्त की एक एक बूंद बहुत जरूरी है एक बूंद रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। लेफ्टिनेंट डॉ. कपिल कौशिक ने कैडेटों एवं अन्य लोगो को समझाते हुए शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया जिसमें सभी ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ ली एवं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. राजेश अग्रवाल, डॉ उमेश शर्मा, डॉ राजेश गौतम, प्रो. विनोद खंडेलवाल, डॉ पंकज शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, एन.एस.एस.अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक, डॉ अजय कुमार उपाध्याय, एन.एस.एस.अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल, डॉ राम दत्त मिश्रा, डॉ ममता रानी कौशिक, श्री आलोक मिश्रा, श्री देश दीपक उपस्थित रहे। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली भैंस बहोरा, डैंपियर नगर , राजकीय संग्रहालय से एवं अन्य मार्गों से होते हुए महाविद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई| रैली में कॉलेज के सॉर्जेंट वेदांत कौशिक, क्वॉर्टर मास्टर सौरभ कुमार, कैडेट संतोष कुमार, कैडेट खुशी , कैडेट मोनिका, कैडेट दीप्ती,कैडेट शिखा, कैडेट तनीषा,कैडेट रुबी,कैडेट कृष्ण कांत, कैडेट नंद किशोर , कैडेट शैलेश दीक्षित, कैडेट जितेंद्र ,कैडेट भूपेंद्र ,कैडेट विश्वास गुप्ता, कैडेट जितेश, आदि भी शामिल रहे।