✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔴भाटपार रानी,देवरिया।विश्व योग दिवस पर मंगलवार की अहले सुबह भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भवानी छापर बाजार स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान योग प्रशिक्षक रामदेव यादव ने मौजूद लोगों को भस्तिका कपाल भ्रांति,बाह्य प्रणायाम,अनुलोम विलोम, भ्रामरी,ओमकार प्राणायाम, नाड़ी शोधन आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शरीर की स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है।इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात भी मिलती है।अतः हमे नियमित योग करना चाहिए।प्रबन्धक वीरेश सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है।आज पूरे विश्व में इसे अपनाया जा रहा है।इस मौके पर मुख्य रूप से चुनचुन सिंह,ध्रुवदेव सिंह,रामदयाल सिंह,वीरेंद्र मिश्र,योगेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह,छोटे मिश्र,सत्येन्द्र सिंह,सुभाष तिवारी, डॉ बिंदालाल,अंकित यादव,सन्तोष गुप्ता,आशुतोष सिंह राज,गायक पंकज निराला आदि मौजूद रहे।