🔴वाराणसी– विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर परिसर में तथा सिगरा स्थित शहीद स्मारक पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना, तथा विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ,पर्यावरणविद अनिल सिंह,सुरेंद्र कुमार चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज चंदौली,कालिका सिंह निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी मंडल ने संयुक्त रुप से कल्पवृक्ष, रुद्राक्ष, फाइकस ,मौलश्री, आम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके दौरान 95 वें बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा ट्रामा सेंटर के कैंपस में 2000 व शहीद स्मारक पार्क सिगरा में 51 पौधे लगाए गए जिसमें पीपल,पाकड़,बरगद,जामुन,अर्जुन,नीम,अमल ताश,मोलश्री,गुल मुहर,अशोक,आवला आदि के पौधा शामिल थे।इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के नितिन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट व जवान तथा रेंज चंदौली के ऑफिसर व जवानो तथा डी एफ ओ वाराणसी संजय शर्मा , नगर निगम के राम सकल यादव, उद्यान अधीक्षक नगर निगम पान्डेय,आनन्द विजय सिहं आदि प्रमुख लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभायी।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण अनिल सिंह ने जल संरक्षण पर्यावरण,व प्रदूषण, स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए सभी लोगों को शपथ दिलाया।