✍️ जी सी दुबे

विश्व पर्यावरण दिवस पर सांसद, विधायक सहित जिले के आला अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

🟥बस्ती 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर सांसद हरीश द्विवेदी विधायक हरैया अजय सिंह व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से हरैया क्षेत्र के परिवार पुर में मनोरमा नदी के तट पर पौधरोपण किया |

मनोरमा नदी को नया जीवन देने के लिए साफ सफाई का अभियान चलाया |
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं नदी की सफाई करते हुये वहां उपस्थित ग्रामीणों को खरपतवार साफ करने के लिए प्रेरित किया |
उन्होंने वहां उपस्थित लोगो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शपथ भी दिलाया |
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र तथा डीसी मनरेगा संजय शर्मा उपस्थित रहे |

»» पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मिशन लाइफ के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित जीवन प्रदान करने के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है |
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद सहित पुलिस महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

»» विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति संयुक्त रुप से विकासखंड सदर से पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
इसके पूर्व सांसद को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनका देकर उनका स्वागत किया |