🟥संतकबीरनगर हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर की गृह विज्ञान विभाग द्वारा “विश्व खाद्य पोषण दिवस” मनाया गया। गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन प्राचार्य एचआरपीजीद्वारा तथा डॉक्टर डीएन पाण्डेय

 

सर द्वारा किया गया और छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया। प्रदर्शनी में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कुपोषण स्तर में कमी लाने के लिए पोषण अभियान कार्यक्रम के लिए स्लोगन लिखा गया” हरी सब्जी खाना है; एनीमिया दूर भगाना है”। इसके अतिरिक्त पोषण वाटिका जिसमें सब्जियों को जल्दी

 

और कम जमीन और गमले में उगने की प्रक्रिया पर प्रदर्शनी लगाकर उसके प्रति जागरूक किया। प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा श्री अन्न का भी प्रदर्शन किया गया जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। प्रदर्शन द्वारा पोषण पर गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष श्रीमती कंचन लता द्वारा बालिकाओं

 

को यह बताया गया कि यह एक विश्व व्यापी अभियान है जिसे शिक्षा और जागरूकता देने की आवश्यकता है जिसे बेहतर खान-पान और व्यायाम की आदतों द्वारा विकसित कर सकते हैं विश्व खाद्य पोषण दिवस 2023 की थीम है ” food standards save life” अर्थात खाद्य

 

मानक जीवन बचाते हैं यह शरीर को पोषण तो देते ही है तथा जीवन की सुरक्षा भी करते हैं उक्त कार्यक्रम में विभाग की सभी छात्राओं के अतिरिक्त गृह विज्ञान विभाग की आचार्य श्रीमती अमृता मिश्रा ;स्नेहा पाण्डेय तथा अन्य छात्राएं उपस्थिति रही।