🟥उमानाथ यादव

🟠रायबरेली 31 मार्च शुक्रवार
लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य
से जनपद में एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग
नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा | यह जानकारी जिला
मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह ने दी | उन्होंने बताया कि
जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए
हैं कि अपने विभाग से एक-एक कर्मचारी कोविड कंट्रोल
सेंटर में संचारी अवधि तक तैनात करें जो कि
विश्व स्वास्थ्य संगठन,यूनिसेफ और पाथ से फीडबैक ले
कर सभी विभागों को शेयर करेंगे जिससे छूटी हुई
गतिविधि उनके द्वारा पूर्ण कराई जा सके।
इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी ने अपने स्तर से
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट एईस/जेई के मोअज्जम नकी नकवी
को फीडबैक संबंधित विभागों को शेयर करने की

जिम्मेदारी दी है तथा उनके साथ मलेरिया निरीक्षक चंदन
दुबे को सभी विभागों के लगे हुए कर्मचारियों के साथ
समन्वय बनाकर एजेंसी द्वारा शेयर किए गए फीडबैक
को प्रतिदिन पाँच बजे तक सभी विभागों को उपलब्ध
कराएंगे।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में स्कूल चलो
अभियान के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम
दस्तक अभियान का शुभारंभ एक अप्रैल को जन
प्रतिनिधि पूर्णिमा श्रीवास्तव द्वारा स्काउट भवन में किया
जाएगा जिसमे सभी संबंधित 11 विभागों द्वारा प्रतिभाग
किया जाएगा।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी
द्वारा ऑनलाइन बैठक के माध्यम से पंचायती राज के
ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को विशेष संचारी रोग
नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देश दिए
गए जिसमे जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ये बताया

गया कि ग्रामों में नालियों की साफ सफाई घास की कटाई
एवम शुद्ध पेयजल व्यवस्था पर कार्यवाही की जाए तथा
शौचालय को उपयोग किए जाने हेतु जनमानस में
जागरूकता उत्पन्न कराई जाए। उन्होंने ये भी बताया कि
ग्रामों में रोस्टर बना कर रुके हुए पानी में साप्ताहिक
लार्वा नाशक छिड़काव कराया जाए और मच्छरों के
प्रजनन स्थलों को नष्ट किया जाए।
उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी,अमावाँ के बाल
विकास परियोजना अधिकारी और यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि
उपस्थित रहे |