✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🔺गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में बीएड परिषद का गठन किया गया। जिसमें छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने विभिन्न पदों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारियों को चुना। जिसमें सर्वाधिक मत पाकर विशाल पाठक अध्यक्ष, सुमित राय उपाध्यक्ष व महिला वर्ग में प्रीति त्रिपाठी उपाध्यक्ष, श्रृष्टि यादव मंत्री जबकि सांस्कृतिक मंत्री गोविंद पाल व कोषाध्यक्ष पूजा यादव व अंकिता यादव संयुक्त रुप से चुनी गई। चुनाव आयुक्त डॉ अभय प्रताप सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक अशोक कुमार मिश्र, चुनाव अधिकारी आरती माला सिंह एवं डाक्टर अजय ओझा रहे। जबकि मतगणना अधिकारी विद्यानंद सिंह, राजनाथ सिंह एवं मतगणना सहयोगी राजेश रहे। इस अवसर पर बाहुबली, गुड़िया,अर्चना, नवनीत, इंद्रिश कुमार, नीलम, अस्मिता, सीबू सहित अन्य शिक्षक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।