मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
भाटपाररानी,

🟥देवरिया।भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व गांवों में 73 वां गणतंत्र दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।बापू कृषक इण्टर कॉलेज कड़सरवा बुजुर्ग में संत तीर्थराज ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व विद्यालय के प्रबन्धक हरिचरन कुशवाहा ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमें देश व समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा व मदद का संदेश देता है।प्रधानाचार्य डॉ विनय पांडेय ने कहा कि हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करना चाहिए।यहां मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय पटेल,प्रबन्ध कमेटी अध्यक्ष भृगुराशन सिंह,राजेन्द्र प्रसाद यादव,श्रीप्रकाश कुशवाहा, वशिष्ठ यादव,आशिफ अली,सन्दीप कुमार, सुधांशू राय,उपेन्द्र सिंह, मुक्तिनाथ सिंह,भोला सिंह,रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।बनकटा ब्लाक के पटखौली गांव में समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम के संयोजक सरस्वती कोचिंग सेंटर के संचालक अकबर अली ने आभार प्रकट किया।वहीं बलिवन खास गांव स्थित पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया।यहां आयोजित कार्यक्रम को कवि व पत्रकार मक़सूद अहमद भोपतपुरी, प्रधान श्रीमती कलावती देवी,शायर अल्लामा अब्बास अली,प्रधानाध्यापक अनिल पांडेय,भोला गुप्ता,भाकपा माले नेता छोटेलाल कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान,बैरिस्टर चौहान, गुडडू बैठा आदि ने सम्बोधित किया।वहीं भोपतपुरा स्थित पंचायत भवन पर राघव मिश्र ने ध्वजारोहण किया।यहां मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र,श्यामदेव सिंह,सफीउल्लाह अंसारी,गुड्डन मिश्र,संजय कुशवाहा, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।वहीं श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज हाता में प्रबन्धक रामायण कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।यहां मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौतम,वीरेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।प्राथमिक विद्यालय करजनिया में प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्र ने ध्वजारोहण किया।