वाराणसी रोहनिया/-राजातालाब थाना क्षेत्र के अफजलपुर असवारी गाँव में शनिवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मौत के बाद मायके वालों ने रविवार को राजातालाब थाने पहुंच ससुरालियों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की माँग की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के कमासीन निवासी सीआरपीएफ जवान संतलाल की पुत्री संगीता (32 वर्ष)की शादी गत 10 मई 2005 को राजातालाब थाना क्षेत्र के अफजलपुर असवारी गाँव निवासी विनोद कुमार कौशल पुत्र महेन्द्र प्रताप कौशल 35 वर्ष के साथ हुई थी।मृतका के पिता सीआरपीएफ जवान संतलाल का आरोप रहा कि जब से पुत्री की शादी हुई है तब से कुछ दिनों तक आपसी सामंजस्य अच्छा चल रहा था दो बच्चों के होने के बाद ससुर,सास,देवर,देवरानी व पति द्वारा आये दिन शारीरिक व मानिसक प्रताड़ना देते रहते थे साथ ही जान से मारने की भी धमकी संगीता को मिलती रहती थी जिसकी जानकारी संगीता ने कुछ दिन पूर्व हमे फोनकर दी थी जिसपर हमने पुत्री को समझाया था।शनिवार दोपहर संगीता के ससुराल से फोन आया कि संगीता की स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गयी है उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहा हूँ उसके बाद हॉस्पिटल ना ले जाकर संगीता के ससुर महेन्द्र द्वारा घर पर ही देशी उपचार किया गया और उसके बाद पुनः मौत हो जाने की खबर मिली आनन फानन में मायके पक्ष से लोग जब तक पहुँचते तब तक शव को राजातालाब पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने चली आई थी।वही रविवार थाने पहुँचे सीआरपीएफ जवान मृतका के पिता संतलाल द्वारा तहरीर देकर सुसर,सास,देवर,देवरानी सहित पति के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग किया।संतलाल का कहना रहा कि ससुराल पक्ष के लोगो ने मेरी पुत्री को जान से मार दिए है जब तक न्याय नही मिलेगा मैं शांत नही बैठूंगा।मृतका के पास दो बच्चे है पति बिजली विभाग में संविदा के पद पर कार्यरत है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब से बात करने की कोशिश की गयी परन्तु फोन रिसीव नही हो पाई वही इस बाबत जनसुनवाई कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक एस के शुक्ला का कहना रहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी तीन को कब्जे में लेकर पूछताछ जारी है।शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जायेगा।