🟥 सन्तकबीर नगर/धनघटा तहसील क्षेत्र में होली त्योहार नजदीक आते ही सभी कस्बों में खोआ और पनीर के बड़े कारोबारी छोटे-बड़े सभी तहसील क्षेत्र में इन दिनों बाजारों में नकली खोआ और पनीर से पट गया है। हालत यह है कि पर्व पर खोआ पनीर की भारी विक्री कर मालामाल होने में स्थानीय दुकानदार बाहर से नकली खोआ और पनीर रोज मंगवा रहे है। होली जैसे खुशी के त्योहार पर जहां लोग होली की खुशियां मनाने की तैयारी कर रहे है वहीं स्थानीय दुकानदार मुनाफे की लालच में

लोगों को नकली खोआ और पनीर खिलाकर उनकी सेहत से खिलवाड़ करने की तैयारी में जुटे हुए है। जिम्मेदार अधिकारियों की स्थिति यह है कि छापेमारी करते हुए इस नकली कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय धन उगाही में जुटे हुए हैं इसी करण अधिकारी मौन साधे हुए है। विदित हो कि होली पर्व पर गरीब-अमीर सभी लोग खोआ और पनीर की खरीददारी करते है। इतना ही नहीं इस पर्व पर खोए से तैयार मिठाईयों की भी विक्री बढ़ जाती है। ग्राहकों की मांग को पूरी करने के लिए दुकानदार पर्व से पहले ही तैयारी में जुट जाते है और भारी बिक्री की उम्मीद में स्थानीय दुकानदार बाहर से मंगवा रहे हैं नकली खोआ और पनीर स्थानीय मिठाई की दुकानों पर नकली खोआ और पनीर की सप्लाई सुनिश्चित कर दिए है। स्थिति यह है कि उक्त सभी कस्बों में स्थित मिठाई की दुकानों पर भारी मात्रा में इन दिनों नकली खोआ और पनीर का स्टाक भारी मात्रा में विक्री के लिए उपलब्ध है। दुकानों पर

उपलब्ध खोआ और पनीर के नकली होने की पुष्टि का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कुल मिलाकर अगर अधिकारी इसी प्रकार से मौन साधे बैठे रहे तो नकली खोआ और पनीर खाकर होली के बाद क्षेत्र के लोग भारी संख्या में गम्भीर बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं ग्रामीणों कि माने तो । इन दिनों हालत यह है कि तहसील क्षेत्र में पनीर की विक्री पर पाबन्दी लगाने की मांग की है। इस बारे में एसडीएम डा रविन्द्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र के हैसर, लोहरैया, बसवारीगांव, शनिचरा, पौलो, दुलहापार बारहकोन्नी धनघटा मुखलिसपुर, पिडिया महुली, हरिहरपुर, विक्री होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि तत्काल दुकानों पर छापेमारी शुरू कराई जा रही है।