🟥वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🛑अमेठी:
विभागीय अधिकारियों के रहमो करम मे महिला कोटेदार गरीबो के हक का सालो से निगल रही नेवाला,बेहटा मुर्तजा बहादुरपुर

जायस बहादुरपुर एक तरफ केंद्र सरकार व सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए फ्री राशन की बेहतर व्यवस्था दे रहें है । वही सरकार के कुछ

 

लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से महिला कोटेदार की पुत्री रफीकुल दबंगई से गरीबों का राशन हड़पने मे कोई कोर कसर वर्षो नही छोड रही है।आपको बताते चले कि तहसील तिलोई के बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा मूर्तजा पुर की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला अमीना के नाम कोटा आवंटित हैं मगर

 

राशन का वितरण उनकी बेटी रफीकुल करती है। जो स्वमं सरकारी शिक्षिका के पद पर तैनात है। सूत्रो के मुताबिक खास बात तो ये है की 90 वर्षीय अमीना मानसिक रूप से विक्षिप्त है।चलने फिरने बोलने के लिए मोहताज है। फिर भी विभागीय अधिकारी उसपर सालो से मेहरबान है।आज कई सालो से उसकी पुत्री रफीकुल राशन

 

 

वितरण मनमानी ढंग से कर रही है । ग्रामीण कार्ड धारकों के से बात करने पर पता चला कि हर कार्ड पर 2 से पांच किलो राशन काट कर देती हैं । जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियो से की गई यहा तक की कार्ड धारक ने डायल 112 पुलिस तक बुला चुके है। लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर पूरी तरह कोटेदार पर मेहरबान बने हुये है जिस

 

कार्ड धारक का पांच यूनिट होता है उसे 25 किलो राशन की बजाय उस कार्ड धारक को 20 किलो राशन ही दिया जाता है। दर्जनों लोगों ने शिकायत मीडिया से करते हुए उच्च अधिकारियों से कोटेदार के खिलाफ घटतौली के संबंध में कार्यवाही की मांग करते हुये आवाज उठाई है।कार्ड धारको के मुताबिक शासन प्रशासन से कई बार

 

शिकायत की गई लेकिन अभी तक भ्रष्ट कोटेदार पर नहीं की गई कोई कार्यवाही अधिकारियों की घूसखोरी कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहा है। देखना यह होगा कि घटतौली करने वाली महिला कोटेदार पर कब होगी कार्यवाही या यू ही मोटी रकम मे साझेदारी करते रहेगे भ्रष्ट अधिकारी ये एक बडा सवाल बना हुआ है।