🟥उमा नाथ यादव/ राजमणि सिंह उन्नाव। सूबे में जब से योगी सरकार होने से अपराधी या तो डर कर भाग गया या प्रदेश छोड़ कर पलायन हो गया लेकिन इस समय इसके विपरीत उल्टा चला गया क्योंकि इस समय उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में मारपीट व अन्य मामलों की बाढ़ सी आ गई लेकिन योगी सरकार के दावे आए दिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे थे लेकिन नारी शक्ति के दावे फेल होते जा रहे हैं कुछ ऐसा नजीर यूपी के उन्नाव जिले में थाना बारl सगवर अंतर्गत चन्दर पुर गांव का है जो पिछले 3 महीने से चला रहा है चंद्रपुर निवासिनी गुड़िया यादव ने न्यूज़ समाचार प्लस के संवाददाता से मिलकर बताया कि 3 महीने पहले मेरे गांव के ही राजू यादव सहित तीन लोगों ने मेरी 1 लाख कीमत की भैंस व 20000 कीमत की पड़िया को मेरे दरवाजे से 11:00 बजे रात में चुरा कर भेज लिया जैसी शिकायत मैंने पुलिस चौकी शेठु पुर व थाना कोतवाली में किया लेकिन पुलिस द्वारा विपक्षियों से पैसा लेकर मामले को दबा दिया गया इसी से मेरे विपक्षियों के हौसले बुलंद हो गए और विपक्षियों द्वारा 17 दिसंबर 2021 की शाम 5:00 बजे प्रार्थनीय गुड़िया यादव को अपने दरवाजे से गुजरते समय मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी सहित हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया फिर प्रार्थिनी ने अपनी शिकायत थाने में किया लेकिन स्थानीय पुलिस ने अपनी मनमानी तरीके से प्रार्थना की एनसीआर रिपोर्ट मनमानी तरीके से लिख कर इतिश्री कर लिया प्रार्थना गुड़िया यादव ने बताया कि मेरी रिपोर्ट नॉर्मल धाराओं में 323 504 506 में दर्ज कर लिया है लेकिन मेरी सही तरीके से मेडिकल रिपोर्ट नहीं कराया और मेरे शरीर में गंभीर चोटें आई थी जो उन धाराओं को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया और दबंगों के हौसले बुलंद हो गए जो राह चलते धमकी देते हैं कि तुमने क्या कर लिया और आगे क्या कर लोगी अगर कहीं मेरी शिकायत करोगी तो पूरे परिवार सहित को जान से मार देंगे इसी की दर से प्रार्थना का घर से निकलना दूर भर हो गया प्रार्थनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दबंगों के खिलाफ गिरफ्तार कर कार्रवाई किए जाने की मांग व प्रार्थिनी सहित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया