डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर शुक्रवार को जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह ने धरहरा प्रखंड के धरहरा दक्षिण, मानगढ़, महराना, ओड़ा बगीचा, भलार सहित अन्य गांवों का दौरा कर जनसमस्याओं से अवगत हुए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान फुलका में सैकड़ो ग्रामीणों ने
घेराव कर माताडीह सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ नाला निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। वही निमियाटोला में राजद के वरीय नेता प्रभु यादव ने मध्य विद्यालय निमियाटोला की चारदीवारी निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके साथ राजद नेता विनय कुमार यादव ने फुलका बांध बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर विधायक सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया।क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिक्षक नेता ने विधायक को टेट शिक्षक की समस्याओं से अवगत कराया । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू ने उन्हें ज्ञापन देकर शिक्षक के समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की। श्री साहू ने कहा कि प्रखंड के टेट शिक्षको का विगत दो वर्ष से नौ महीने का एरियर का भुगतान होना लंबित है । संबंधित अधिकारी ने कुछ शिक्षको का एरियर भुगतान ले दे कर कर दिया है परंतु शेष शिक्षको के भुगतान के लिए आवंटन का बहाना बनाते है । वही सरकार द्वारा घोषित 15% वेतन वृद्धि आज तक नही मिला है । साथ ही अन्य राज्यो की तरह बिहार में भी टेट शिक्षको का संवर्ग अलग करने एवम सहायक शिक्षक के दर्जा देने की मांग की । इस बाबत विधायक श्री सिंह ने इस मामले को जिला अधिकारी के बैठक के साथ साथ विधान सभा में उठाने की बात कही। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष राम बालक यादव, सत्य प्रकाश सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार, राजेश यादव, गौतम यादव, बंकिम कुमार सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार पासवान , अरुणा राय , अजय कुशवाहा , सुधांशु तांती सहित कई लोग मौजूद थे ।