🟥अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट

अमावां (रायबरेली )मिल एरिया थाना क्षेत्र मे बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च में आईटीबीपी के जवान व क्षेत्रधिकारी नगर के व मिल एरिया थाने की पुलिस फोर्स को शामिल किया गया । वही सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित समझा ।
क्षेत्राधिकारी बन्दना सिंह के नेतृत्व में बुधवार को राही बाज़ार डिघिया संदीनागिन अमावां खसपरी रतापुर तक फ़्लैग मार्च निकाला गया । इस दौरान रास्ते में आने वाली मार्केटों में पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकलते देख लोगो ने होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन के इस फ़्लैग मार्च की सराहना की । क्षेत्रवासियों को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक किया गया । इस फ्लैग मार्च में आईटीबीपी के जवानों के साथ -साथ मिल एरिया पुलिस ने हिस्सा लिया । इस दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय चौराहे पर खड़ी एक इस्कार्पियो गाड़ी में लगी काली फ़िल्म निकलवाकर चालान कर दिया।लोगो को आचार संहिता का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक भी किया । और लोगों में डर खत्म करने और कानून के पालन का संदेश दिया । इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।