*उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते है मनबढ़ दबंग रजिस्टर्ड ताजियादार परिवार सीएम डीएम सहित एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लगाई न्याय की गुहार*

🔴वाराणसी
*रोहनिया/-राजतालाब तहसील पर गुरुवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गाँव निवासी पीड़िता पहुँच कर एसडीएम के यहाँ न्याय की गुहार लगाई।इन दिनों विधवा के भूमि पर मनबढ़ दबंगो की टेढ़ी नजर जमी हुई है और उक्त लोगो द्वारा जबरन ईंट गिरवाकर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसकी जानकारी होने पर रजिस्टर्ड ताजियादार रजिया बेगम,सैफ अहमद,फैज अहमद ने सीएम,डीएम व एसडीएम राजातालाब का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासिनी पीड़िता विधवा रजिया बेगम की पुस्तैनी कच्चा मकान थाना मिर्जामुराद के पीछे था जो बारिश के वजह से गिर गया जिसका अवशेष मलबा वही पड़ा हुआ है उसी पर पड़ोस के कल्लू शादिक,मुन्ना खान जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है इतना ही नही इसी कब्जे को लेकर पूर्व में एक हत्या भी हो चुकी है जिसमे कल्लू शादिक 302 के आरोपी भी है उसके बावजूद वर्तमान समय मे इसी भूमि को लेकर गत दो दिनों पूर्व मारपीट भी हुई थी जिसमे लोग घायल भी थे और मिर्जामुराद थाना में दोनो का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि पर कब्जा कराने के लिए वर्तमान विधायक सेवापुरी के अपने आप को मीडिया प्रभारी बताने वाले ब्यक्ति का नाम इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।पीड़िता रजिया बेगम सहित उनके पुत्रों ने शासन सरकार सहित जिले के आला अधिकारी तहसील के आला अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए न्याय की मांग किया है कि उक्त रजिस्टर्ड ताजिये के भूमि को ताजियादार परिवार को दिलाया जाय अगर कब्जा कर रहे लोगों के पास कोई भी उक्त भूमि संबंधित कागजात हो तो संबंधित आला अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें मारपीट ना करें।फोटो*