✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन – जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन अंतर्गत विद्युत विभाग के बिजली घर अड़ींग पर तैनात अवर अभियंता विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार 1 अक्टूबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक विशेष राजस्व संग्रह अभियान चलाया जा रहा है राजस्व संग्रह अभियान के तहत ग्रामीण उपखंडो पर 1 करोड़ रुपए व शहरी उपखंडों पर 2 करोड रुपए राजस्व वसूली करने का निर्देश प्राप्त हुआ है वही अवर अभियंता अडिंग विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि अड़ींग गांव में कैंप लगाकर राजस्व संग्रह अभियान का समूचा प्रचार प्रसार किया जा रहा है और लोगों से अपील भी की जा रही है कि अधिक से अधिक लोग राजस्व संग्रह अभियान में बकाया बिल जमा कर विभाग का सहयोग करें वही बताया गया कि 10000 से ऊपर बकाया दार और जिन लोगों ने संयोजन लेने के बाद आज तक विभाग में कोई पैसा जमा नहीं किया है वह लोग विभाग का बकाया पैसा राजस्व संग्रह अभियान के तहत कैंप में आकर जमा करें अन्यथा की स्थिति में 10000 से ऊपर के बकायादारों व जिन लोगों ने संयोजन लिया है और आज तक पैसा नहीं जमा किया है ऐसे लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना निश्चित है वही अवर अभियंता विनीत कुमार शुक्ला ने कहा कि कैंपों में आकर अधिक से अधिक लोग अपना बकाया बिल जमा करें।