✍️  *सत्येंद्र यादव*

🟥मथुरा – बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के साथ समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पुलकित खरे से मुलाकात करके विधुत विभाग के द्वारा उत्पीड़न किये जाने की शिकायत के साथ एक पत्र सौंपा गया ! पत्र को सौंपते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने जिलाधिकारी को विद्युत विभाग के उत्पीड़न से अवगत कराया कराते हुए बताया मेरा प्रतिष्ठान दीक्षित गाड़ी वाले पाली खेड़ा सोंख रोड़ मथुरा पर स्थित है | प्रतिष्ठान के शुभारंभ से पूर्व में दिनांक 13/04/2023 को विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया गया विभाग के जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार मौर्य के द्वारा टालमटोल करते रहे और नए नए बहाने बनाते रहे जब कारण पूछा तो उन्होंने ₹40000 की रिश्वत मांगी जब रिश्वत नहीं दी तो उन्होंने विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा नगरी अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा को दे दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की और तंग हार कर मैंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से इनकी शिकायत की अगले दिन ही नगरी अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा शिकायत से बौखला गए और वह मेरे प्रतिष्ठान दीक्षित गाड़ी वाले पर पहुंचकर विद्युत चोरी की धमकी दी और शिकायत का बदला लेने की बात की और विद्युत कनेक्शन ना देने की धमकी दी | इस घटना का वीडियो अभी तक वायरल है | घटना की शिकायत 112 नंबर पर करने के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर सूचना दी साथ ही विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम आपको न्याय दिलाएंगे | हम न्याय टीम को मथुरा भेजेंगे ! न्याय टीम मथुरा आयी टीम ने हमारी एक नहीं सुनी उन्होंने अपने विभाग का ही पक्ष लिया | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने जिलाधिकारी से न्याय के लिए कोर्ट की शरण में जाने की अनुमति मांगी है | जिससे हमें न्याय मिल सके प्रतिनिधिमंडल में हरवीर चौधरी ,अर्जुन पंडित, नरेंद्र दीक्षित, लोकेंद्र चौधरी, ठाकुर साहब सिंह, सोनू चौधरी, अंशुल चौधरी रहे शामिल।