✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती..…इलेक्ट्रीसिटी(अमेण्डमेंट) बिल 2022 के विरोध में देश के लाखों बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ प्रदेश के बिजली कर्मी काम बन्द कर सड़कों पर उतरे व आम उपभोक्ता और कर्मचारी विरोधी बिल को वापस लेने की मांग : “ऊर्जा क्षेत्र बचाओ, भारत बचाओ”नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियस॔(NCCOEEE) एवं ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स(AIFOPDE) द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व मे जनपद शाखा बस्ती के बैनर तले कार्यालय अधीक्षण अभियंता मालवीय रोड बस्ती के प्रांगण में
इलेक्ट्रीसिटी(अमेण्डमेंट) बिल 2022 को चालू संसद के मानसून सत्र में रखे जाने का समस्त सदस्यों द्वारा भारी विरोध किया गया ।इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2022 में यह प्राविधान है कि एक ही क्षेत्र में एक से अधिक वितरण कम्पनियों को लाईसेंस दिया जायेगा। निजी क्षेत्र की नई वितरण कम्पनियां सरकारी क्षेत्र के नेटवर्क का प्रयोग कर बिजली आपूर्ति करेंगी। बिल में यह भी प्राविधान है कि यूनिवर्सल पावर सप्लाई ऑब्लीगेशन अर्थात् सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली देने की बाध्यता केवल सरकारी कम्पनी की होगी और निजी क्षेत्र की कम्पनियां मन मुताबिक केवल मुनाफे वाले औद्योगिक व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बिजली देकर मुनाफा कमायेंगी। नेटवर्क के अनुरक्षण का कार्य सरकारी कम्पनी के पास रहेगा और इसको सुदृढ़ करने व संचालन व अनुरक्षण पर सरकारी कम्पनी को ही पैसा खर्च करना होगा। इस प्रकार निजी कम्पनियां मात्र कुछ व्हीलिंग चार्जेस देकर मुनाफा कमायेंगी। परिणामस्वरूप सरकारी कम्पनियां आर्थिक तौर पर दिवालिया हो जायेंगी।

बिल के अनुसार सब्सिडी व क्रॉस सब्सिडी समाप्त की जायेगी जिससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं से बिजली की पूरी लागत वसूल की जा सके। 7.5 हार्स पावर के पम्पिंग सेट को मात्र 06 घण्टे चलाने पर किसानों को 10 हजार से 12 हजार रूपये प्रतिमाह का बिल देना पड़ेगा। यही हाल आम घरेलू उपभोक्ताओं का भी होगा। इस प्रकार यह बिल न तो आम जनता के हित में है और न ही कर्मचारियों के हित में है। *सभा की अध्यक्षता श्री अशोक चंद्र पाल जनपद अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा बस्ती के द्वारा की गई। सभा का सफल संचालन श्री प्रिंस कुमार जनपद सचिव राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा की गई| आज की सभा में श्री जितेंद्र कुमार मौर्या क्षेत्रीय सचिव, श्री बृज किशोर राम , के०एम०यादव, आरबी यादव रामबहादुर, मनोज उपाध्याय आशुतोष लहरी ,प्रेम शंकर शर्मा, अभय कुमार सिंह अभिषेक चंद्र ओझा सत्येंद्र प्रसाद राम, विजयपाल ,राजेश कुमार ,अनिल चौरसिया,मो0 नादिर सिद्दीकी, सूरज कुमार इत्यादि सभी सदस्य उपस्थित रहे।*