🟥देवरिया

पुरातन काल से समाज द्वारा विद्यालयों का संचालन सेवा भाव से होता था,जहाँ शिक्षा के साथ संस्कार वान नागरिक पैदा होते थे,परन्तु आज बड़े पूंजीपति भी धनार्जन के उद्देश्य से शिक्षा के क्षेत्र में पूंजी निवेश कर रहे हैं,, जगदीश सेवा न्यास द्वारा संचालित जेपीएस विद्यालय गौरी श्रीराम,समाज के प्रति अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए,गुणवत्तापूर्ण, संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान कर, बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में काम करेगा,,उक्त बातें प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्य अतिथि ने कहा।
उन्होंने कहा कि अल्प समय मे विद्यालय की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित 11 टी बी के मरीजो को गोंद लेकर उन्हें पोषाहार प्रदान किया गया।
सारस्वत अतिथि अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत गोरखपुर गिरिजेश कुमार पांडेय, ने अपने सम्बोधन में समाज की अपेक्षाओं व संस्थाओं के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए जगदीश सेवा न्यास, के खरा उतरने का भरोषा दिलाया ।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा मर्मज्ञ प0 अतुल कृष्ण भारद्वाज ने धर्म गर्न्थो का उद्धरण देते हुए समाज व संस्थाओं द्वारा चरित्र निर्माण, दायित्व बोध को बड़े रोचक ढंग से लोगो के समक्ष रखते हुए,मर्यादा पालन का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगेश्वर पांडेय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के सफल प्रतिभागियों को उनकी माताओं द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान करवा कर मातृ शक्ति का सम्मान किया गया।
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के संगठन सचिव डॉ बालमुकुंद जी ने न्यास की गतिविधियों, व भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय गायिका डॉ नीतू सिंह नूतन ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डॉ आर के सिंह सपत्नीक, कुशीनगर व देवरिया के विधायक गण, भाजपा व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद