✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरागोवर्धन – विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का शोषण जारी है।बच्चों के साथ अभिभावक भी खासे परेशान हैं। सुविधाओं के नाम पर सिर्फ वायदे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोवर्धन के सकरवा रोड स्थित राधा माधव इंटर कॉलेज का प्रकाश में आया है।तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भीम नगर के बच्चे व अविभावक परेशान नजर आ रहे हैं। यह मामला थाने तक भी पहुंचा है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। वायरल वीडियो के अनुसार विद्यालय में अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ भेदभाव कर मारपीट की जाती है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में ईंटें ढुलवाई जाती हैं। बस में छात्र छात्रों को जाति सूचक शब्द बोल कर अपमानित किया जाता है। शिकायत करने पर अध्यापिका भी कोई सुनवाई नहीं करती हैं। विद्यालय में पानी पीने की व्यवस्था भी उचित नहीं है। विद्यालय प्रशासन की कारगुजारीओं से परेशान होकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य हरि शंकर का घेराव किया। प्रधानाचार्य पर भी मारपीट का आरोप छात्रों ने लगाया है। छात्र-छात्राओं को विद्यालय ले जाने वाले वाहन भी ठीक नहीं है। स्कूल की मैजिक गाड़ी में सीटें भी नहीं है बच्चे पट्टे पर बैठकर जाने को मजबूर हैं। फीस पूरी ली जाती है बच्चे खड़े होकर वाहनों में जाते हैं। वीडियो में प्रधानाचार्य के सामने ही अभिभावक व बच्चे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहे हैं। कार्यवाही की मांग करने वालों में कन्हैया लाल, तोलाराम, लेखराज, राजवीर, सुखबीर, मुकेश , नरेश, शंकर, रामकुमार, कमल, पदम व महंत राम आदि हैं। प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना ने बताया है ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।