🟥सलेमपुर, देवरिया

बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धनपुरवा में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की गई जिसमें विद्यालय के सदस्य ,अभिभावक, अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें विज्ञान विषय के ए आर पी विपिन दुबे ने बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के विषय में विस्तृत चर्चा की एवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव के विषय में बताया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलू मिश्रा ने नामांकन पर विशेष जोर दिया और प्रत्येक अभिभावक को बताया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में समय से भेजें ।सहायक अध्यापक रवि प्रताप ने संचारी रोग के बारे में बताया और कहा सभी बच्चे ड्रेस में अवश्य आए इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। राजबहादुर ने अभिभावकों से विद्यालय विकास पर विस्तृत चर्चा की एवं ग्राम प्रधान से आग्रह भी किया विद्यालय में बाउंड्रीवाल का कार्य कराया जाए जिससे बच्चे सुरक्षित रहे। विजय कुमार ने विद्यालय के साफ-सफाई एवं बच्चों की देखभाल के बारे में बताया उन्होंने कहा बरसात का मौसम है विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं साफ होना चाहिए। ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने कहां विद्यालय की बाउंड्रीवाल बजट के अभाव में नहीं हो पा रहा है जैसे ही बजट आता है विद्यालय की बाउंड्री वाल अवश्य कराई जाएगी। बैठक में पूनम देवी, गुड्डी देवी ,रूबी देवी, मधु देवी, सुधा देवी एवं स्वामीनाथ उपस्थित रहे।