परिषदीय स्कूलों से हुआ है दो छात्रों का चयन

✍️ विनय कुमार गुप्ता
🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों को बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों से चयिनत दो छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया।
प्राथमिक विद्यालय अम्मा उर्फ अमवा के छात्र अनंत चौरसिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबह की छात्रा अवंतिका यादव का विद्याज्ञान में प्रवेश की मुख्य परीक्षा के तहत चयन हुआ है। परिषदीय स्कूल से दो छात्रों के चयन होने पर बीईओ जया राय ने बीआरसी पर उन्हे सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्साहवर्धन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। सम्मान समारोह से परीक्षा में शामिल हुए अन्य छात्रों में सकरात्मक प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है। परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने विद्याज्ञान में सफलता दिखा कर लोगों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के प्रति नजरिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्कूलों में हाईटेक शिक्षा और कायाकल्प से परिषदीय स्कूलों की काया बदल गई है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, ब्रजेश गुप्ता, छोटेलाल यादव, एआरपी सत्यावान यादव, धर्मवीर मौर्या, विजय बहादुर यादव, नर्वदेश्वर मणि, प्रवीण यादव, देवेंद्र प्रताप यादव, लालकृष्ण सिंह, राकेश कुमार, लक्ष्मण, सत्यप्रकाश सिंह, उपेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, दीनानाथ चतुर्वेदी आदि ने बधाई दी।