🧿संतकबीरनगर मगहर।नवरात्रि के नौ दिन आदि शक्ति मां जगदम्बे की पूजा अर्चना करने के बाद विजयदशमी दशहरा के दिन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

दुर्गा प्रतिमाएं नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंची।उसके बाद आमी नदी के पावन तट पर स्थित अस्थाई स्थल जलाशय में खलीलाबाद व मगहर की 102 मूर्तियों को विसर्जित किया गया।इस दौरान प्रशासन पूरे एलर्ट मूड में विसर्जन जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराके राहत की सांस लिया।

अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो कर नवमी तिथि को हवन पुत्र के साथ सम्पन्न हुआ।नगर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 20 दुर्गा प्रतिमा को स्थापित किया गया था।जिसका बड़े ही श्रद्धा भाव व आस्था के साथ नौ दिन तक व्रत रख कर पूजा करने के बाद दशमी तिथि को विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात उनकी विदाई की जाती है।इस दौरान पूजा समितियों द्वारा माता जगदम्बे की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमे गणेश,देवाधिदेव महादेव,महाकाली,सरस्वती और लक्ष्मी की प्रतिमाएं शामिल रहीं।प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए विसर्जन स्थल पर मध्य रात्रि पहुंची।जुलूस के दौरान युवाओं की टोली डीजे की गानों के धुन पर नाचे झूमते और जय माता दी,जय श्री राम का जयकारा लगा रहे थे।शोभायात्रा काजीपुर चौराहे से निकल डीह स्थान से होकर जामा मस्जिद तिरहे से केलाबाग कन्या जूनियर हाई स्कूल,रानी

बाजार,तिवारी टोला के रास्ते आर्य समाज मंदिर,तकिया बाजार,मछली बाजार,नई बाजार सब्जी मंडी से काजीपुर चौराहे से धोबी टोला,सूती मिल चौराहा से शेरपुर होते हुए चौकी तक जाने के बाद वापस गांधी आश्रम चौराहा से आमी नदी तट पर पहुंच विसर्जन करने से पहले दुर्गा प्रतिमा की आरती उतारने के अस्थाई बने जलाशय में आस्था के साथ विसर्जन किया गया।चौकी

प्रभारी उदय शंकर द्विवेदी ने बताया कि कुल 102 प्रतिमाओं को देर रात सकुशल विसर्जित की गई।दुर्गा पूजा के विसर्जन के मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी ने काजीपुर शिव मंदिर के निकट आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान

भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है।दुर्गा पूजा विसर्जन में आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर लोगों को पुण्य का भागी बनाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर अवधेश सिंह,भोलू पासवान,आतिफ ओबैद,सभासद रईस आलम,अतुल श्रीवास्तव,मेहदी हसन,कृष्ण चन्द्र सैनी,सुहेल अख्तर,मो असअद,शाह आलम आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की पल पल की मॉनिटरिंग स्वंय डीएम महेंद्र सिंह तवंर,पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता करते नजर आए।

इसके अलावा सीओ सदर दीपांशी राठौर, सीओ यातायात,कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी उदय शंकर द्विवेदी,उप निरीक्षक जितेंद्र यादव,सोनू पटेल,आनन्द दूबे,मिथिलेश मिश्रा,पीएसी के जवान और

खुफिया विभाग के लोग के साथ नगर पंचायत के ईओ वैभव सिंह,अजय वर्मा,आलोक कुमार, दिनेश गिरी,शैलेन्द्र उर्फ झाबर कन्नौजिया,प्रदीप पासवान, सुनील गुप्ता आदि लोग लगे रहे।