जिम्मेदारों की नही पड़ती नजर

🟥न्यू समाचार प्लस
गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🛑गोरखपुर- विकास भवन में दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग के बगल में सीढ़ी के सामने बने बिजली के जंक्शन के उपर छत से पानी निरंतर टपकता रहता है जिस के कारण गलियारे में व अगल बगल पानी फैला रहता है परंतु किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ती है।जबकि उसी रास्ते विकास भवन के कई अधिकारी व कर्मचारी का हमेशा आना जाना लगा रहता है।आज दिनांक 16/12/2022 को एक महिला समाज कल्याण विभाग का ऑफिस ढूंढते हुए जा रही थी कि गलियारे में पानी लगने से वह उसी स्थान पर गिर गई जिससे उसके सिर में चोट लग गई और वह रोने चिल्लाने लगी कई लोग वहां खड़े होकर तमाशबीन बने रहे परंतु कोई भी मदद करने को आगे कदम नहीं बढ़ाया।
यहां बता दें कि विगत 2 वर्ष पूर्व लगभग 3 करोड़ रूपए की लागत से विकास भवन का जीर्णोद्धार हुआ था जिस समय कार्य हो रहा था उसी समय कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई न कर लीपापोती करते हुए शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।