वकील सिद्दीकी

बनकटी बस्ती. उत्तर प्रदेश के फरमान पर अधिकारी पहुंचे गांव गांव, इसी क्रम में विकास खण्ड बनकटी के ग्राम सभा खमोखर मे खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार व कृषि विभाग समेत समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे।चौपाल के माध्यम से सभी समास्याओं के निराकरण हेतु निदान करने की पृष्ठभूमि तैयार की गई।
शिकायती मामलो को गम्भीरता के साथ कैम्प लगा कर समाधान करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि चौपाल के दौरान हर व्यक्ति की समास्या सुनकर उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारी को लगा दिया गया हैं।जब तक शिकायत के निस्तारण न हो जाय तब तक कैम्प लगवाया जाय। उन्होंने सरकार की उपल्ब्धियो को गिनाते हुए कहा कि विधवा पेंशन,वृद्धा पेशेन,विकलांग पेशेन,सहित सरकार द्वारा दिये जाने वाले सुविधा प्रदान करने का आदेश दिए।अपात्र व्यक्ति लाभ न ले,पात्र ब्यक्ति को लाभ पहुँचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
बिशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं. मुहैया कराना व सामुहिक विवाह,मुख्यमंत्री आवास, फ्री गैस सिलेंडर,व 10लाख स्वय सहायता समूह का गठन, बैकिंग सखी मे56000महिलाओं का प्रवेश और 75 फीसदी सडकों का निर्माण आदि उपलब्धियां गिनाई।
इस अवसर पर चौपाल मे ,सहायक विकास अधिकारी गिरजेश कुमार, ग्रा०प०सचिव मदन गोपाल पाण्डेय, ,प्रधान संघ अध्यक्ष रविचंन्द पान्डेय, ग्राम प्रधान संजय चौधरी,छय रोग विभाग के अब्दुल सईद ,धर्मेंद्र यादव , खाद रसद सुशील मिश्रा,बब्लू दूबे, राजेंद्र चौधरी, धीरज कुमार, अरविंद चौधरी, संजय,रघुनाथ कन्नौजिया,सीताराम,राम वृक्ष,बलिराम भारतीय, निरंजनभारतीय, पतिरामभारतीय,आदि लोग मौजूद रहे।