स्टोन डस्ट से बनाया जा रही सीसी सड़क तो वहीं नालियों में लगाई जा रही दो नंबर ईट

✍️नरेश सैनी

💢मथुरा गोवर्धन – जनपद मथुरा के विकास खण्ड गोवर्धन अन्तर्गत ग्राम पंचायत अड़ींग में किये जा रहे विकास कार्य में ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार व सचिव पर मिलीभगत करके गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा है आपको बताते चलें कि जहां सरकार द्वारा अडिंग के विकास कार्यों के लिए लगभग ₹380000000 आवंटित किया है तभी से कुंडली मारकर इसी ग्राम पंचायत पर बैठे हुए सचिव थान सिंह पर गुणवत्ता विहीन कार्य कराने का आरोप दिन प्रतिदिन लगता हुआ जा रहा है पूर्व में भी अडिंग में निर्माण हो रहे खेल मैदान में गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई थी परंतु कुछ कुंडली मार कर्मचारी अधिकारी गण अभी अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बताते चलें की ताजा मामला गांव अड़ींग में सेहरा पाइसा में लाल सिंह सैनी के मकान से अंदर की तरफ निर्माण हो रही सीसी सड़क का है जहां नालियों में पीला व दो नम्बर की ईटे लगाने का मामला प्रकाश में आया है वही सीसी सड़क में भी गुणवत्ता विहीन कार्य करने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है और लोगों का कहना है कि सीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा स्टोन डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जबकि शासन द्वारा सीसी सड़क निर्माण में चंबल का सीसी सड़क में उपयोग करने के निर्देश हैं वही ठेकेदार द्वारा ओपीसी सीमेंट की जगह पीपीसी सीमेंट का भी उपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि उपरोक्त सीसी सड़क व नालियों की उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराई जानी चाहिए जिससे इन लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही की पोल खुल सके वही ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने पर सचिव थान सिंह को फोन करके सूचना दी गई थी परंतु सचिव ने कार्यस्थल पर आने तक की जहमत नहीं उठाई इससे ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता विहीन कार्य सचिव की ही देखरेख में हो रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक है । जिससे विकास के लिए शासन द्वारा आवंटित किए गए पैसे का बंदरबांट ना हो सके और शासन के मंसूबों पर बंदरबांट करने वाले ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारी पानी न फेर सके और शासन की मंशा अनुसार सही मानक के अनुसार कार्य हो सके।