🟠देवरिया । विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मंगलवार को देसही देवरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरिया नकछेद तथा सहोदरपट्टी में आयोजित हुआ हमारा संकल्प विकसित भारत पीएम योजना

कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें दर्जनों पात्रों को आवास, शौचालय व आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर के पूर्व विधायक प्रोफेसर (डॉ.) सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्पित हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करें। जनता गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने और भारत की एकता को मजबूत कर देश की रक्षा करने वालों का सम्मान होगा।

उन्होने लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम आवास लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी और शौचालय लाभार्थी सहित अन्य योजनाओं से जुड़े लाभार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक सोनू मद्धेशिया रहे
इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गौतम, दीपराज सिंह, दिनेश सिंह, परमहंस सिंह, गोरख सिंह पटेल, दीनानाथ यादव, ग्राम प्रधान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग अधिकारी मौजूद रहे।