🛑अमेठी। इन्हौना से शुकुल बाजार जाने वाली रोड पर बसे सैकड़ों गांव की जनता और बाहर से आने जाने वाले लोगों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह रोड इतनी जर्जर हो चुकी है गड्ढा युक्त हो चुकी है चारों तरफ गड्ढों में जरा सी बारिश होती है पानी भर जाता है और साथ ही साथ इन सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि एक बार आने वाला व्यक्ति दोबारा इस रोड पर आना नहीं चाहता है लोगों का कहना है कि यह रोड कई सालों से इसी जर्जर हालात में पड़ी है और इस रोड का ध्यान किसी नेता या मंत्री को नहीं आता है क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि कई बार हम लोगों ने प्रयास किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस रोड के आसपास बने घर वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया यह रोड इतनी जर्जर है इतनी खस्ता हाल है लोग गिरते पड़ते हैं जरा सी बारिश होती है तो आना-जाना दुभर हो जाता है लेकिन इस रोड को बनाने के लिए अभी तक कोई भी प्रयास नहीं किया गया है जिसकी वजह से यह रोड इतनी बुरी हालत को मजबूर है आने वाले लोग जो हमेशा इन रास्तों से अपने व्यवसाय के लिए आते जाते उन्होंने बताया इस रोड से आने जाने के लिए एक बार सोचना पड़ता है इसे रोड की जर्जर हालात से परेशान लोगों ने बताया इस रोड के बारे में बताने वाले एसबी पाल, मनोज पाल, राजकुमार पाल, सद्दाम हुसैन, मनीष गुप्ता, पुनीत गुप्ता, राहुल यादव, रुपेश शुक्ला, बाबा साइकिल स्टोर, मिश्रा जनरल स्टोर, अल्ताफ, रघुराज, रमेश, उत्तम, इन सभी लोगों ने इस रोड की हालत को देखते हुए सरकार से रोड का निर्माण जल्द करवाने के लिए कई जगह लिखित शिकायत भेजकर प्रयास कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ना ही इस रोड को बनने की कोई कवायद दिख रही है और ना ही कोई सुनवाई की जा रही है इन लोगों का कहना है किया रोड जैसे पिछली सरकार में जर्जर हालत में थी वैसे इस सरकार में भी अपनी हालत पर आंसू बहा रही है और लोग चोटिल जख्मी घायल होते हुए इसी रोड से किसी तरह से आते जाते हैं।

🛑वीरेंद्र सिंह