🔴वाराणसी

*मिर्जामुराद।* आराजी लाईन का गौर गांव मॉडल बनाने के लिए चयनित होने के बाद गुरुवार को गौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एस एल डब्लू के तहत ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत सदस्य,आशा आगनवाड़ी व ग्रामीणों के साथ एक बैठक लखनऊ से आई यूनिसेफ की टीम ठोस तरल अपशिस्ट के तहत बुकलेट से लोगो को जागरूक किया।सभी को बताया की गांव में साफ सफाई कूड़ा प्रबन्धन की व्यवस्था साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करे, मार्केट जाते वक्त स्वयं झोला लेकर जाये, गांव में जहाँ भी गन्दगी दिखे सफाई कर्मी को अवगत करा कर साफ सफाई करवाये।गांव में कई घरो में पानी निकासी की व्यवस्था न होने पर बताया गया की चार से पाँच घर चयनित कर उनके घर के पास पानी निकासी हेतू सोख्ता बनाया जायेगा साथ बताया की गांव में कही भी प्लास्टिक दिखे तो उसे इकट्ठा करके रखे हर हप्ते कूड़े की गाड़ी आने पर उसमें डाल क्योकि प्लास्टिक मिट्टि के अंदर भी रहेगा तो नस्ट नही होता।साथ ही ग्राम प्रधान के माध्यम से बाजार वासियो व ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा की प्लास्टिक के थैले का प्रयोग न करे।इस दौरान महेश कोड़गिरे व आकाश गायकवाड (यूनिसेफ प्राय मुव्ह पुणे), सचिव श्याम सिंह, ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता(डब्लू), खण्ड प्रेक्षक सुरेन्द्र यादव, तकनीकी सहायक जितेंद्र उपाध्याय, लेखपाल महेश पटेल समेत ग्रामीणों में नियाज खां,अभिषेक त्रिपाठी, शुभ चतुर्वेदी, मटरू,प्रकाश कुमार, छोटू शर्मा, सोनू प्रजापति, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।