सीओ सदर ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकार

वाराणसी

🟥रोहनिया/-रोहनिया पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को छब्बीस लाख पच्चास हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के बड़े खेफ को बरामद करते हुए आरोपी तस्कर को फर्जी नम्बर प्लेट लगे वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा ट्रक वाहन बदले हुए नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ़ से अवैध शराब लादकर बिहार तस्करी को जा रही के सूचना पर रोहनिया पुलिस व आबकारी टीम ने मोहनसराय वाया लहरतारा मार्ग पर स्थित गांधी तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है।थाना रोहनिया पर पत्रकार वार्ता कर सीओ सदर विदुष सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असलम 40 वर्ष निवासी संजय नगर थाना धामोड जिला धार मध्य प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।टाटा वाहन का सही नम्बर दमन दीव का है और तस्कर बिहार का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ले जा रहे थे।पुलिस टीम ने कुल 362 पेटी अवैध शराब बरामद किया है जिसकी कीमत 26,50,000 व वाहन की कीमत 20,00,000 है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह,उप निरीक्षक प्रशिक्षु अभिषेक कुमार तिवारी आदि लोग रहे।फोटो