मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

गोवर्धन मुड़िया मेले को 9 सुपर ज़ोन, 25 जोन ,66 सेक्टरो में बाटा

🔴मथुरा गोवर्धन – मुकुटमणी गिर्राज महाराज में मुड़िया मेला पार्क गोवर्धन पर्वत की सप्तकोसिय परिक्रमा करने के लिये करोड़ो श्रद्धालुओं का गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन धाम में आगमन होगा मुड़िया मेले की व्यवस्थाओ में कोई किसी तरह की कमी न रहे इसके लिये पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियों के साथ कार्यवाही की जा रही है तो वही बुधवार को आन्योर परिक्रमा मार्ग विनोद मुकन्द गार्डन में एस एस पी अभिषेक यादव ने मुड़िया मेले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की जिसमे एस एस पी ने बताया कि मुड़िया मेले के करोड़ो भक्त गिरिराज जी की परिक्रमा करने आयेंगे किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े हर तिराहे चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे गुरु पूर्णिमा मेले में करोड़ों श्रद्धालु राजस्थान हरियाणा दिल्ली यूपी के बॉर्डरो से होता हुआ गोवर्धन में प्रवेश करेगा काफी मात्रा में श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे परिक्रमा मार्ग में कहीं भी भीड़ की स्थिति पैदा ना हो और ना कहीं जाम लगे हर पार्किंग स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा जिसके चलते वाहन पार्किंग में ही खड़े रहेंगे पुलिस के जवान हर पॉइंट पर ड्यूटी के समय अपना आई कार्ड (पहचान) पत्र रखेंगे मथुरा छटीकरा कोसीकला राजस्थान से आने वाले वाहनों को बाहर की तरफ ही रोक दिया जाएगा जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो तो वही पुलिस की कोबरा 52 बाइक मुड़िया मेले में 24 घंटे तैनात रहेंगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी अगर किसी भी तरह की कोई घटना घटती है तो तुरंत पुलिस के अधिकारियों को तत्काल से अवगत कराएं इस मौके पर एस एस पी अभिषेक यादव एस पी देहात श्री चंद एस पी सिटी एस पी ट्रैफिक जनपद के समस्त सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।