🟥बाराबंकी। रामसनेहीघाट रेंज के अंतर्गत ग्राम इमामगंज मजरे रुतौली पुलिस चौकी दिलावरपुर थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी सहगावन के पेड़ बेश कीमती 26 -8- 2022 की रात में ठेकेदार राफात पुत्र शफीखां ,बंसी आदि लोगों ने मिलकर चोरी से काट कर उठा लेंगेये है। कुछ लकड़ी मौके पर पड़ी है। जिसमें पूरी तरह से वन विभाग एवं पुलिस विभाग दोनों की मिलीभगत चल रही है। इस समय बाराबंकी जनपद में जंगल के पेड़ों एवं प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जोर-शोर से जारी है। जब से रामसनेहीघाट रंजन ने कमान संभाली है। तब से अभय पेड़ों की कटान बहुत जोर पकड़ रखा है। देखना अब यह है। कि योगी सरकार द्वारा लगाए गए पेड़ क्या सुरक्षित रह पाएंगे। ऐसे अधिकारियों की तैनाती में या नहीं -?- योगी सरकार बार-बार कह रही है। पर्यावरण बचाओ लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारी कह रहे हैं कि पर्यावरण घटाओ।

सूर्ज मणिपाडेय ब्यूरो चीफ , बाराबंकी