वन विभाग व निगम के ठेकेदारों द्वारा सूखे पेड़ का आधा तना काट कर छोड़ दिए जाने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

🛑संतकबीरनगर

मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर स्थित पेड़ का तना (ठूठ) काट कर छोड़ दिए जाने की वजह से आज एक कंटेनर राजमार्ग पर बुरी तरह फस गया | जिस कारण से राजमार्ग 88 पूरी तरह बाधित है | विदित है कि सड़क के परीक्षेत्र में आने वाले पेड़ों के कटान की प्रक्रिया राजमार्ग 88 पर चल रही है| इसके अंतर्गत वन निगम के ठेकेदार द्वारा उक्त पेड़ को अधूरा काटकर छोड़ भग गए हैं| जिस कारण से आए दिन कई राहगीर भी घायल हुए| स्थानीय लोगों ने कई बार उक्त अतिक्रमण (ठूठ) को हटाने हेतु प्रशासन को अवगत कराया | किंतु अभी तक उक्त अतिक्रमण को ना हटाए जाने के कारण आज कंटेनर फस जाने के नाते राजमार्ग 88 पर आवागमन पूरी तरह बाधित है | आज स्थानीय पशु बाजार होने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बंद होने के कारण पूरा रूट डायवर्जन राजमार्ग 88 पर किया गया है| और अब निगम के ठेकेदार की लापरवाही के वजह से पूरा आवागमन ठप है| रुधौली निवासी अमित कुमार और गोलू गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए खबर लिखे जाने तक किसी अधिकारी द्वारा उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नहीं की गई|