🟥लोकेशन:-अमरोहा यूपी

गजरौला के ब्रजघाट व तिगरीधाम गंगा में शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने वट अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के लिए दूर-दराज जिलों के बहुत से श्रद्धालु गुरुवार आधी रात को ही पहुंच गए।सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। गंगाघाट हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठे । श्रद्धालुओं ने पितृों की आत्मा शांति के लिए सूर्य की तरफ सिर झुका कर जल दिया व अनुष्ठान भी करवाए। परिवार व समाज में सुख-शांति की प्रार्थना की।आपको बता दें कि वट अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए दिल्ली, गाजियाबाद हापुड़, मेरठ जिले के अलावा मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बिजनौर, आदि जिलों से आए श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट,तिगरी गंगाधाम में स्नान किया जिन्होंने सुबह तड़के ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा विधि विधान से पूजा कर घर में सुख समृद्धि की कामना भी की। हर-हर गंगे के जयकारों के बीच स्नान शुरू हो गया, जो देर शाम में सूर्यास्त होने तक निरंतर चलता रहा।श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पंडितों से भगवान सत्यनारायण और सावित्री की कथा सुन। जरुरतमंदों को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। वही गजरौला में फाजलपुर फाटक पर जाम न लगे इसलिए पुलिस भी तैनात रहे इस दौरान जगह -जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तैनात रहीl

🟠संवाददाता //जमशेद अली अमरोहा उत्तर प्रदेश( न्यूज समाचार प्लस)