🟥वाराणसी रोहनिया।डॉ राम मनोहर लोहिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय भैरवतालब में मंगलवार को आर्थिक जन जागरण हेतु भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोना कोना शिक्षा के अंतर्गत युवाओ के लिए वित्तीय शिक्षा का आयोजन किया गया। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि आज के इस अर्थ युग में जहा धन की जरूरत है वहा हम किस प्रकार धन को निवेश करे पर आधारित इस कार्यशाला छात्रों को जानकारी दी गयी जो उनके जीवन में उपयोगी होगी। कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के अधिकृत रिसोर्स पर्सन डॉ दीपक कुमार मिश्रा ने दो दिन तक चले कार्यक्रम में छात्र छात्राओ को प्रतिभूति बाजार व उसमे निवेश करने से पहले किन किन पहलुओं पर एक निवेशक

को ध्यान केंद्रित करना चाहिए जैसी महत्पूर्ण जानकारियो से अवगत कराया। कार्यशाला का संयोजन महाविद्यालय के डॉ प्रमोद कुमार वर्मा एवं डॉ प्रियरंजन ने किया। संयोजक डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यशाला के लिए पंजीकृत छात्रों को संस्थान की तरफ से प्रमाणपत्र दिया जायेगा जो छात्रों के कैरियर के लिए अति महत्वपूर्ण है। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश राय ने दी।महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज कुमार सिंह उर्फ़ शुशील कुमार ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाये दी।