✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती, बनकटी……. टीकाकरण अभियान में अपनी जान को जोखिम मे डालकर अहम भूमिका निभाने वाले लोडरो ने बुधवार को वैक्सीन का डिब्बा उठाने का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि ना तो वह खुद डिब्बा उठाएंगे और ना ही किसी को डिब्बा उठाने देंगे। उनका कहना है कि दो साल की उनकी मजदूरी का भुगतान विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा हैं। सर्दी व गर्मी में हर परेशानी को बर्दाश्त करते हुए काम करते आए हैं। लेकिन उनकी मजदूरी नहीं दी जा रही है। लोगों ने मंगलवार को पीएचसी बनकटी में बैठक कर लोगों ने रोष प्रकट किया। और डिब्बा उठाने का बहिष्कार किया। उनका कहना है कि सीएमओ सीएल कन्नौजिया ने समय लिया था। उसके बाद थी हम लोगों ने समय दिया ।समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उनकी मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।उन्होंने इसकी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम कार्यालय और सीएमओ कार्यालय में दे दिया है। उनका कहना हैं कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक हम लोग लोडर (डिब्बा) का बहिष्कार करेंगे और लोडर नहीं उठाएंगे और न ही किसी को उठाने देंगे।
इस अवसर पर रामचंद्र,विनोद कुमार चौधरी,राम रतन,दीनदयाल, बृजेंद्र मोहन, श्रवण ,रामबहादुर आदि लोग मौजूद रहे।