मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

कानून की जानकारी व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कैंप का किया आयोजन

*लोग यातायात नियमों का पालन करें टी आई शौर्य कुमार*

*महिला भी लोगों को करेंगी जागरूक प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा*
🔴मथुरा – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा ने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर यातायात मथुरा पुलिस व समिति के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया | इस जागरूकता कैंप में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लोगों को जागरूक किया गया | कैंप में यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने समिति के कार्यो की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यो के लिए सहयोग मांगा और समिति विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर आगे भी जागरूकता के कैंप आयोजित करती रहेगी | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति हमेशा से ही यातायात पुलिस का सहयोग करती रही है आगे भी सहयोग करती रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुझे अर्ध न्याय स्वंय सेवक के रूप चुना गया है | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मिली जिम्मेदारी के अंतर्गत आज इस कैंप का आयोजन किया गया है जिससे किसी भी व्यक्ति को कानूनी सलाह अब मेरे द्वारा निशुल्क दी जा रही है | समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा हमारी महिला टीम भी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए समय समय पर कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित करती रहती है | कैंप में पुलिस चौकी बी एस ए इंचार्ज संदीप कुमार ने सहभागिता करते हुए कानून के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की | कैंप के अंत में 2 मिनट का मौन व्रत रखते हुए पूर्व में रहे मथुरा महिला थाना अध्यक्ष उपासना सिंह सड़क दुर्घटना मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की गई | कैंप का संचालन मनीष दयाल के द्वारा किया गया | कैंप में ब्रजेश शर्मा. श्रीमती ममता शर्मा, चन्द्र मोहन दीक्षित, अर्जुन पडित.मनीष शर्मा.हरवीर चौधरी. हेमंत अग्रवाल. पूजा सिसोदिया, अंशुल अग्रवाल. दीपक वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।