✍️नरेश सैनी

पुलिस और बैंक करे कार्यवाही

🟥मथुरा – फ्रेशेनियस पोर्टल पर दूना पैसे करने के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने काफी प्रयास के बाद ठगी के पैसे का के्रडिट अकाउंट की डिटेल निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर कर जूक्स नामक जैसी फ्राॅड कंपनी से बचने की अपील की है।
बीते दिन ठगी का शिकार हुए रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने एसबीआई बैंक में शिकायत की कि ऐसे कई पोर्टल संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इन फर्जी पोर्टलों पर बैंकों के अकाउंट लिंक हैं। लिंक हुए अकाउंट में लोगों के दूने पैसे होने के नाम लगे हुए रूपये के्रडिट होते हैं। अपने खाता धारक की शिकायत पर बैंक ने फ्रेशेनियस और जूक्स फ्राॅड पोर्टल के माध्यम से एचडीएफसी खाता संख्या 50100627832314 के बारे में जानकारी दी। इस फ्राॅड खाते के माध्यम से पता चला कि उक्त संख्या महेश के नाम पर दर्ज है, जो कि नागौर का है। बैंक के संबंधित व्यक्ति ने बताया कि फिलहाल इस खाते पर रोक लगी हुई है। ठगी का शिकार हुए लोग आगे की कार्यवाही में लगे हुए हैं। लोगों ने अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी ठगी के शिकार से बचने के लिए कभी भी किसी फ्राॅड पोर्टल पर अपने पैसे न फंसायें। पुलिस और सरकारों के आईटी सेल विभाग से अपील की गई है कि ऐसे फ्राॅड पोर्टल के बारे में जानकारी लेकर तत्काल बंद करें। ऐसे फर्जी पोर्टल जो कि लोगों को दूना पैसा करने के नाम पर फंसाकर लाखों की ठगी करते हंै। इन पोर्टल के माध्यम से लोगों को फंसाने वाले लोग फर्जी अकाउंट लगाते हैं और ऐसे कई अकाउंट होते हैं। जिनमें लोगों का पैसा जाता है। जो जानकारी अभी तक प्राप्त हुई वह आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, आईएफसी के खाते सामने आये हैं।