– खगड़िया – मुंगेर रेल कर सड़क मार्ग बनने से श्रद्धालुओं की इस बार देखी जा रही है सर्वाधिक भीड

 

✍️रंजीत कुमार विधार्थी

 

🟥मुंगेर: श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि मुंगेर के ऋषिकुंड में राजगीर मेला के तर्ज पर एक माह तक चलने वाले मलमास मेला में इस बार श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है। खगड़िया – मुंगेर रेल सह सड़क मार्ग चालू होने से आवागमन की सुविधा बढ़ी है, इसको लेकर भीड़ का रिकॉर्ड इस बार टूट चुका है। इस बार पहली दफा यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था देखी जा रही है। सूबे बिहार के कोने कोने से आए श्रद्धालु भक्ति रस के गंगा में डुबकी लगाते दिखाई पड़ रहे हैं। जैसे-जैसे समय बिता जा रहा है, वैसे वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। रविवार को लगभग 02 लाख श्रद्धालु ऋषिकुंड में मलमास मेला में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। जानकारी के मुताबिक रविवार को लगभग 200 से अधिक बच्चों का मुंडन भी संपन्न हुआ। पहाड़ की तराई में प्राकृतिक की मनोरम वादियों का भी पर्यटक खूब आनंद उठा रहे हैं। मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ-साथ बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूला सहित मनोरंजन के कई दुकान भी लगाए गए हैं। पान प्रसाद के अलावा खानपान की दुकानें भी सजी हुई है। छोटी और बड़ी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मेला समिति के द्वारा किया गया है। चिल्लाती धूप में भी गर्म जल का कुंड ऋषिकुंड के पानी में स्नान कर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मलमास मेला नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात देख रहे हैं। साथ ही साथ आयोजन समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर श्रद्धालुओं को हर सुख सुविधा मुहैया कराने के प्रति तत्पर हैं। जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष निवास मंडल तथा मेला के संवेदक रवीश कुमार अपनी टीम के साथ लगातार श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का ख्याल रख रहे हैं। ऋषिकुंड के चारों ओर दीवारों पर जल जीवन हरियाली का संदेश लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। दूरदराज से आए साधु संत मलमास मेला के दौरान अपनी भक्ति तपस्या में लीन दिखाई पड़ रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण तथा पूजा पाठ से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय दिख रहा है। जिला परिषद सदस्य निवास मंडल ने बताया कि इस बार जिला परिषद कार्यालय के द्वारा ऋषिकुंड में आयोजित मलमास मेला की निविदा निकाली गई थी। जिसे रवीश कुमार ने लिया है । इसलिए जिला परिषद की पूरी टीम की विशेष निगाहें ऋषिकुंड में आयोजित मलमास मेला पर टिकी हुई है। जिला परिषद श्रद्धालुओं के सुख सुविधा के प्रति तत्पर है और आगे भी तत्पर रहेगी। मलमास मेला को लेकर ऋषिकुंड में तीन स्थानों पर पुलिस पैकेट का निर्माण भी कराया गया है। साथ ही साथ नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे मेला को नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ता मौजूद दिखाई पङ रहे हैं। मेला में नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के उपमुखिया सूरज मंडल, ऋषिकुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह, छोटू मंडल व घूरन मंडल सहित बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता मुशतैद दिखाई पड़ रहे हैं।