दीक्षारम्भ सत्र 2023 -24 का हुआ शुभारंभ,नव प्रवेशित छात्रों को संविधान की पुस्तक वितरण

🟥रोहनिया वाराणसी। लोकबंधु राजनारायण विधि महाविद्यालय मोतीकोट का 20 वां स्थापना दिवस समारोह एवं दीक्षारम्भ सत्र 2023-24 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय,विधायक जाफराबाद जौनपुर ने दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों को कठिन परिश्रम में लगन से सिविल जज, विधि अधिकारी ,सहायक अभियोजन अधिकारी आदि बनने की नसीहत दिया ।डॉ0 सदाशिव पांडेय ने श्रीमद्भागवद्गीता के ज्ञान मार्ग के परिप्रेक्ष्य में अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि कर्म ही प्रगति के मार्ग को सशक्त करता है।बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह

 

 

 

एडवोकेट ने छात्र-छात्राओं को एक विद्वान अधिवक्ता बनकर समाज की सेवा करने की प्रेरणा दिया ।नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संविधान की पुस्तक वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ0अभिषेक सिंह तथा प्रबंधक सुबाष सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में लगे सभी छात्र छात्राओं तथा कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा सिंह एवं संचालन डॉ0अरविंद कुमार ने किया ।इस अवसर पर गोविंद नारायण सिंह, सुशील सिंह तोयज, नियामत अली,नागेंद्र प्रसाद शर्मा,अशोक कुमार सिंह,डॉ0केशरी नंदन शर्मा,डॉ0 मृत्युंजय राय ,डॉ0 नंदू सिंह तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक आलोक कुमार राय, डॉ0 सरोज वर्मा ,रेनू सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी, एवं विधि पंचवर्षीय एवं त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।