रिपोर्ट नरेश सैनी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंची केएम परिवार की चिकित्सकीय टीम, किया निःशुल्क इलाज

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देश पर केएम सुुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने एक सप्ताह तक अपनी सभी स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध करवाया। कुलाधिपति किशन चौधरी ने जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री मोदी केे जन्मदिन पर हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का सभी ब्रजवासी लाभ उठायें।केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के

 

साथ हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के साथ मनाया इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर केएम परिवार ने 17 से 24 सितम्बर तक अस्पताल सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाएगा। जिसमे मरीज अपनी गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज कराकर स्वयं को स्वस्थ कर सकता है। उन्होंने बताया वर्तमान में नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर गिना जाता है। वह सबसे प्रसिद्ध भारतीय प्रधानमंत्रियों की सूची में भी शामिल हैं। पीएम मोदी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय हैं। आज गोवर्धन, राया, सोनई, मांट के डंगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी चिकित्सकीय टीम भेजी गई है जहां केएम परिवार ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क दी। इसके साथ किशन चौधरी ने गिर्राज महाराज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की भी कामना की हे।