*थाना बड़ागाँव पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का किया सफल अनावरण, ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 10170/- रुपये नकद , दो देशी तमंचा, चार जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्टकार, एक ट्रक बरामद ।*

🛑वाराणसी
बीते दिनों रात्रि में थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत कोईराजपुर रिंग रोड सर्विस लेन के पास ट्रक न0 UP65 FT 8838 खड़ा था अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को मार-पीट कर बन्धक बनाकर ट्रक चालक के रूपये व ट्रक को लेकर कर भाग गये थे,

ट्रक मालिक के तहरीर पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0 अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव, एस.ओ.जी. व सर्विलांस कमिश्नरेट

वाराणसी की संयुक्त टीम को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी

इसी क्रम आज थाना बड़ागांव, एस.ओ.जी. टीम द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से मुखबिर की सूचना पर फ्लाई ओवर इदिलपुर के पास से ट्रक लूटने वाले अभियुक्तगण समीर पुत्र नसीम, नि0 कुल्हीपुर, थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ उम्र 22 वर्ष, जैनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली, नि0 परसरामपुर, थाना मानधाता,

जिला प्रतापगढ उम्र-30 वर्ष, सुनील यादव पुत्र अमरनाथ यादव, नि0 दुबाही, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 10170/- रुपये नकद, दो नाजायज देशी तमंचा, चार जिन्दा कारतूस, 315 बोर, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्टकार सुजूकी कम्पनी, एक ट्रक टाटा कम्पनी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया
*पूछताछ का विवरण*– पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि अपने साथियो के साथ मिलकर रिंग रोड हरहुआ के पास खड़े ट्रक के ड्राइवर से बोले की गेट खोलो हम लोग एनएचआई वाले है, आगे एक ट्रक खराब है मदद चाहिए, उसके बाद

ट्रक ड्राइवर ने गेट खोला तो हमारे साथियो ने ट्रक के अन्दर गये और ड्राइवर को तमंचा सटा कर हाथ ,पैर व मुंह गमछे से बाँध कर जेब में रखे रुपये लूट कर ट्रक को लेकर भाग गये थे । लूटी गयी ट्रक के सम्बन्ध में बताये की हमारे साथी मसीद और आजाद ही बता पायेंगे कि लूट की ट्रक कहा पर है हम लोगो को कोई जानकारी नही है ।

आज हम लोग मसीद व आजाद के कहने पर योजना बनाकर पुन: एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने आये थे आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया जिसमें से तीन साथी हमारे भाग गये। हमारा साथी आजाद हमारे गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कई बार आपने भाई मसीद व दिलबहार के साथ जेल भी जा चुका है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस*
थाना बड़ागाँव कमि0 वाराणसी का विवरणः
श्री राज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष बड़ागाँव ।
उ0नि0 श्री शिवानन्द सिसौदिया चौकी प्रभारी हरहुआ ।
उ0नि0 श्री संतोष कुमार
उ0नि0 श्री मधुकर सिंह
उ0नि0 श्री अमित पाण्डेय
उ0नि0 श्री प्रवीन सचान
हे0का0 अखिलेश यादव
चालक हे0का0 राकेश सिंह
का0 रविरंजन
का0 अभिषेक वर्मा
का0 श्रवण कुमार
*एस.ओ.जी. / इंटेलीजेन्स विंग *
उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र प्रभारी एसओजी टीम
उ0नि0 श्री आदित्य कुमार मिश्र
एचसी विजय शंकर राय
एचसी संतोष साह
एचसी ब्रह्मदेव सिंह
एचसी चन्द्रभान यादव
एचसी चालक उमेश सिंह
का0 रमाशंकर यादव
का0 अविनाश शर्मा
का0 पवन कुमार तिवारी
का0 दिनेश कुमार
का0 आशीष सिंह
का0 शंकर गौतम
का0 धर्मेन्द्र यादव
*सर्विलान्स टीम *
एचसी विवेक मणि त्रिपाठी
एचसी संतोष कुमार पासवान
एचसी संतोष यादव
आरक्षी मनीष कुमार